



The Khabar Xpress 27 अगस्त 2024। स्व. मदनलाल मेघवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर नेहरू युवा मंडल बिग्गा ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बिग्गा के श्रीराम गेस्ट हाउस में किया। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष ओझा ने बताया कि आज सुबह विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, सरपंच जसबीर सारण, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर माली और बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक के डॉक्टर कुलदीप मेहरा ने शिविर का आरम्भ स्व. मदनलाल मेघवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।

शिविर में 242 रक्तवीरो ने रक्तदान करके स्व. मदनलाल मेघवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया।

रक्तदान शिविर में समाजसेवी व भामाशाह बृजलाल तावणियाँ, ऐड. डॉ. चंद्रप्रकाश बारूपाल, राजकुमार दिनोंदिया, रामकिशोर जाखड़, कैलाश मेघवाल, थानाराम, चेतन भारतीय, बालूराम, हरखाराम, जगदीश, इमीचन्द, हनुमान राम, सुरेंद्र सारण, महेंद्र सिंह तंवर, गणेश रंगा, आनंद व्यास, सोनू भार्गव, विजय सेवग, किशनलाल जाखड़, बजरंग जाखड़, मयंक मुंदड़ा, अरविंद ओझा सहित नेहरू युवा मंडल के वेदप्रकाश भार्गव, देदाराम डूडी, शोभाराम सारण ने अपनी सहभागिता निभाई।


