



The Khabar Xpress 27 अगस्त 2024। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर क्षेत्र की गौशालाओं में अनेक कार्यक्रम हुवे। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कोटासर गांव की श्री करणी गौशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौसेवार्थ आयोजन हुवे। गौशाला को क्षेत्र के कोलकाता एवं दिल्ली प्रवासी भोजास निवासी धर्मानुरागी, भामाशाह एवं समाजसेवी गोरधनसिंह राजपुरोहित ने इक्यावन हजार का अर्थ सहयोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भेंट किया। कोटासर की श्री करणी गौशाला के संचालको ने बताया कि इससे पूर्व भी भामाशाह गोरधनसिंह राजपुरोहित द्वारा समय समय पर गौशाला की विभिन्न गतिविधियों के लिये सहयोग प्राप्त होता रहा है। गौशाला के आरम्भ से ही इनका जुड़ाव है और इनके स्वभाव में गौभक्ति एवं गायों के लिये अपार स्नेह होने के कारण अपने आवास के दिनों में गौशाला में आकर सेवाकार्य करते है। भामाशाह गोरधनसिंह राजपुरोहित सामाजिक सरोकार के कार्य मे अग्रणी रहते है।

