



The Khabar Xpress 22 अगस्त 2024। पूरे जिले में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र रक्तदान करने में अग्रणी है। क्षेत्र में समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजन होते है। सेवा की इसी परंपरा को आगे बढाते हुए नेहरू युवा मंडल बिग्गा आगामी 27 अगस्त को श्रीराम गेस्ट हाऊस बिग्गा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर प्रभारी रामकृष्ण मेघवाल ने बताया कि स्व. मदनलाल मेघवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में पीबीएम ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण करेगी। शिविर में महिलाओं के रक्तदान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। रक्तदाता रक्तदान के लिए अग्रिम पंजीकरण करवाने के लिए रामकृष्ण मेघवाल- 8905950731, बालूराम मेघवाल-9772723747, भागुराम मेघवाल- 7891968410, संतोष ओझा- 95495 91711 पर सम्पर्क कर सकते है।

