




The Khabar Xpress 21 अगस्त 2024। बस, ट्रेन से लेकर एयरोप्लेन तक सफर कर रहें हो या फिर कहीं बाहर खाना खाने गए हो हर जगह लोगों को प्लास्टिक की बोतलों से पानी पीते हुए देखा जा सकता है. हर उम्र के लोग प्लास्टिक की बोतलों का जमकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इन बोतलों से आप पानी नहीं बल्कि धीमा जहर पी रहे हैं. इससे न केवल आपकी सेहत को नुकसान होगा बल्कि आपका ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाएगा. ऐसा हम नहीं बल्कि रिसर्चर कह रहे हैं.
वैज्ञानिकों ने किया दावा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार हाल में हुए एक शोध में पता चला है कि प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने से लोगों में ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. इससे पानी पीने से प्लास्टिक के बेहद छोटे-छोटे कण पानी में मिल जाते हैं. इन बेहद छोटे कणों को माइक्रोप्लास्टिक कहा जाता है. जब ये कण शरीर के अंदर पहुंचते हैं, तो वहां से ब्लडस्ट्रीम में घुस जाते हैं. खून में लंबे समय तक प्लास्टिक के कण रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है और इससे लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.
अनजाने में निगल रहे प्लास्टिक के कण
वैज्ञानिकों ने ये भी दावा किया कि जो लोग लंबे समय से प्लास्टिक की बोलतों से पानी पी रहे हैं, उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ हो सकता है. इससे बचना चाहिए ताकि माइक्रोप्लास्टिक के खतरनाक असर से बचा जा सके. माइक्रोप्लास्टिक्स प्लास्टिक के बेहद छोटे कण होते हैं, जो हमारे अधिकतर फूड्स और वॉटर सप्लाई में पाए जाते हैं. अनजाने में निगले जाने पर प्लास्टिक के ये कण आंतों और फेफड़ों में सेल्स बैरियर्स को तोड़ सकते हैं और ब्लडस्ट्रीम व शरीर के अन्य टिश्यूज में जा सकते हैं.
यहां हुई स्टडी
यह स्टडी यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की डेन्यूब प्राइवेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने की है. शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में पाया गया कि जब स्टडी में शामिल लोगों ने प्लास्टिक और कांच की बोतलों से पानी व अन्य फ्लूड्स का सेवन बंद कर दिया और दो सप्ताह तक केवल नल का पानी पीया, इससे उनके ब्लड प्रेशर में काफी कमी देखने को मिली.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

