The Khabar Xpress 19 अगस्त 2024। जलदाय विभाग की लापरवाही फिर से सामने आई है। आज सोमवार 19 अगस्त को कस्बे के कालूबास वार्ड 1 में स्थित जलदाय विभाग के जलहौद पर सुबह से ही कार्मिक नही है। जलहौद के भर जाने से पानी व्यर्थ बह रहा है।
आस पड़ोस से पूछताछ में पता चला है कि सुबह से ही इस सप्लाई केंद्र पर कार्मिक नही है। दोपहर 1 बजे जलहौद भर गया था। इसकी सप्लाई भी नही हुई सुबह से। जलहौद पूरा भरने के कारण पानी ओवरफ्लो हो गया और ये व्यर्थ ही बहना शुरू होगया। पिछले 3 घण्टे से पीने का पानी व्यर्थ जा रहा है।
देखे वीडियो…
https://www.facebook.com/share/v/U12uxNt2j9PY97c1/?mibextid=oFDknk