The Khabar Xpress 14 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मानव सेवा का पर्याय बन चुकी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट इस स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के आम नागरिकों के लिये निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर का विशाल आयोजन कर रही है। आयोजको ने बताया कि इस शिविर में जिले के ख्यातिप्राप्त डॉक्टरों द्वारा रोगियों की जांच व परामर्श दिया जाएगा। इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ कुनाल जैन, हड्डी व जोड़ विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद आरिफ, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ भूमिका बिहानी एवं दाँत व मुख रोग विशेषज्ञ डॉ नईम अहमद अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का आयोजन स्टेशन रोड स्थित जामा मस्जिद के ग्राउंड में होगा एवं इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। ज्ञात रहे की ट्रस्ट द्वारा आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा शुरू की हुई है जो क्षेत्र में सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंच जाती है।
