The Khabar Xpress 06 अगस्त 2024। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह के नामउपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत को भी ज्ञापन देकर श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में महिला विशेषज्ञ चिकित्सक की मांग की थी। आपको बता देवे कि पिछले काफी समय से श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट कई सेवायें उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजो को अन्यंत्र जाकर इलाज करवाना पड़ता था। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि गत 29 जुलाई को ही श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में डॉ अभिषेक चौहान (गायनोलॉजिस्ट) की नियुक्ति के आदेश जारी हो चुके है। जल्द ही इनकी जॉइनिंग होकर आमजन के लिये सेवाएं जारी हो जाएगी।
