एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

अब रोज इंसुलिन का दर्द झेलने की जरूरत नहीं, हफ्ते में बस एक द‍िन और बन जाएगा काम

Published on: July 5, 2024

The Khabar Xpress 05 जुलाई 2024। डायबिटीज के मरीज को अब रोजाना इंसुलिन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डेनमार्क की कंपनी ने एक ऐसी वैक्सीन बनाई है जिसे हफ्ते में एक बार लगाने से ही काम चल जाएगा। भारतीय मार्केट में इस वैक्सीन को जल्दी लाया जा सकता है। भारत की एक मेडिकल संस्था ने इस वैक्सीन को भारत में बेचने की सिफारिश की है। इस वैक्सीन का नाम इंसुलिन आईकोडेक (Insulin Icodec) है।

इंसुलिन मार्केट को मिल सकती है नई दिशा

इस वैक्सीन के इंडियन मार्केट में आने से इंसुलिन मार्केट को नई दिशा मिल सकती है। डेनमार्क की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) इसे भारत में जल्दी लॉन्च कर सकती है। इसके लिए वह भारत से अप्रूवल का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि यह कंपनी इस वैक्सीन के अप्रूवल के काफी करीब है। भारत के ड्रग कंट्रोलर के अंतर्गत काम करने वाली संस्था सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) ने सिफारिश की है कि इस वैक्सीन को भारत में इंपोर्ट किया जाए और बेचा जाए।

Vaccine

हफ्ते में एक दिन की वैक्सीन ही रहेगी काफी।

यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी से मिल चुकी है अनुमति

यह वैक्सीन तीन वेरिएंट में है। इसमें 700 U-ml, 1050 U/1.5ml और 2100 U/3ml हैं। इसे यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) की ओर से बेचने की अनुमति मिल चुकी है। इसी प्रकार की अनुमति के लिए Novo Nordisk ने भारत से अप्रूवल मांगा है। अप्रूवल की मांग तीनों वेरिएंट को बेचने के लिए की है। इस बारे में SEC का कहना है कि इस वैक्सीन को बेचने से पहले कंपनी को भारत में एक पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस (PMS) स्टडी करनी होगी।

सीधे इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे इसे

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस वैक्सीन को कोई भी डायबिटीज मरीज सीधे इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। SEC का कहना है कि सिर्फ रजिस्टर्ड एंडोक्रिनोलॉजिस्ट या पोस्ट ग्रेजुएट (मेडिसिल) क्वालिफाइड फिजिशन ही इस वैक्सीन को लगाने की अनुमति दे सकेंगे।

3 महीने का दिया समय

SEC ने कंपनी से कहा है कि वह 3 महीने में PMS स्टडी की रिपोर्ट पेश करे ताकि कंपनी को मार्केटिंग के अधिकार दिए जा सकें। साथ उसे इस वैक्सीन के पैकेज इंसर्ट को संशोधित करना होगा। इसके बाद ही कंपनी को Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) से अप्रूवल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि Novo Nordisk इन सभी प्रक्रिया को 3 महीने में पूरी कर लेगी और इसके बाद यह वैक्सीन मार्केट में आ जाएगी।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment