



The Khabar Xpress 01 जुलाई 2024। पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” का शुभारंभ आज श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने किया।

अभियान के अंतर्गत राज्यमंत्री सुथार ने श्रीकृष्ण गौशाला गुसाईसर बड़ा में वृक्षारोपण किया। सुथार ने वहां नेत्रहीन गौवंश को गुड़ का भोग लगाया। इस अवसर पर गौ सेवा संघ उपाध्यक्ष सत्यनारायण जी स्वामी, पूर्व पार्षद शिवप्रसाद तावनिया, गोपाल व्यास, नवरत्न राजपुरोहित, छगनलाल दर्जी उपस्थित रहे।

कांग्रेसी नेताओ ने जिले के किसान नेता रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर हनुमान धोरा पर पाठ करके किया वृक्षारोपण
श्रीडूंगरगढ़ के युवा कांग्रेसी नेता हरीराम बाना के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये कस्बे के हनुमान धोरा स्थित हनुमान मंदिर में मंगल पाठ करके वृक्षारोपण किया। मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गौवंश को गुड़ खिलाकर पूर्व केबिनेट मंत्री डूडी को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलने की प्रार्थना की।

इस दौरान कांग्रेस नेता विमल भाटी, विक्रम सिंह कोटडिया, महेश पिलानिया, मोसिन खान, ओमप्रकाश जाखड़, विजयपाल जाखड़, किशन मलघट, ओमप्रकाश बाना, कैलाश गुरावा, मुकुल माली, देवीलाल, दिनेश शर्मा, किशन नाई, सुरेश बाना, धनु खान, विक्की प्रजापत, राहुल वाल्मीकि, मुरली सिखवाल, दिलीप धोबी, कपिल शर्मा, भरत व्यास, सुभाष गोदारा, मोडाराम बुडीया, शुभम शर्मा आदि युवा सक्रिय रहें व डूडी के जन्मदिवस पर शुभकामनाए दी।


महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ में हुआ वृक्षारोपण
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं जननेता रामेश्वरलाल डूडी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर इस वर्ष के वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों एवं पर्यावरणीय घटनाओं के सन्तुलन हेतु पृथ्वी पर हरियाली आवश्यक है। अधिकाधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की जरूरत है। इस अवसर पर साहित्यकार श्याम महर्षि, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, सहीराम जाट, श्याम सारण, रामकिशन, हरिराम पूनियां, सुशील सेरडिया सहित छात्रावास में अध्ययनरत छात्र उपस्थित रहे ।


