




The Khabar Xpress 01 जुलाई 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 111 वें एपिसोड में लोगों से अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान शुरू किया था और लोगों से यह आग्रह करता हूं कि वे जोर शोर से इस अभियान का हिस्सा बनें।
मां का रिश्ता सबसे अनमोल
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ में इस महाअभियान का शुभारंभ किया गया। राज्य मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है और अपनी जन्म देने वाली माँ और जिसकी कोख में हम पल बढ़ रहे है उस धरती माँ का कर्ज उतारना है।

