



The Khabar Xpress 24 जून 2024। कल रविवार के घटनाक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास स्थित पानी की टंकी पर जहर लेकर चढ़ने वाले और हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ब्लैकमेलिंग के आरोपी राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया के खिलाफ आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दो मुकद्दमे दर्ज किए गए। बता देवे कि राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया सिर्फ अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए टंकी पर चढ़ा था। उसका आरोप था कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने उसके परिवाद पर मुकद्दमा दर्ज नही किया। जबकि वो टंकी पर चढ़कर कस्बे और मोहल्ले का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने की अपेक्षा बीकानेर एसपी या न्यायालय में इस्तगासा द्वारा भी मुकद्दमा दायर कर सकता था। लेकिन राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए टंकी पर चढ़ गया। इसके अलावा उसने खुलेआम जहर लेकर चढ़ने और अपनी मांग नही मानने पर जहर खाकर और टंकी से नीचे कूदने की धमकी भी दी। नोसरिया ने जहर को अपने साथ टंकी के ऊपर ले जाकर ना केवल अपनी जान देने की धमकी दी अपितु आमजन में यह भय भी फैला दिया कि कहीं मांगे ना मानने पर पानी की टंकी में ही जहर ना डाल दे। इस निंदनीय कार्य के फलस्वरूप मोहल्लेवासियों ने विरोध किया। मोहल्लेवासियों का आरोप था कि जो व्यक्ति किसी जनसमस्या के लिये नही अपितु अपने स्वार्थ के लिए टंकी पर चढ़ा हो उसपर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि वो पानी की टंकी में अपने द्वारा लाया गया जहर टंकी में डालकर हजारों लोगों की जान भी ले सकता है।
मोहल्ले के इसी तीव्र विरोध को देखते हुए पूरे श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, वृताधिकारी निकेत पारीक, तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा, थानाधिकारी इन्द्रकुमार सहित बीकानेर ग्रामीण एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण को भी नोसरिया को नीचे उतारने आना पड़ा। भीड़ के बढ़ते तीव्र विरोध के कारण राजेन्द्र नोसरिया और उसके परिजनों ने भीड़ द्वारा उसके प्रति अप्रिय घटना न हो इसके लिये घटनास्थल से निकालने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की। बता देवे कि इस पूरे घटनाक्रम का विरोध करने वाले जहां हजारों लोग थे वहीं राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया के समर्थन में उसके साथ अपने परिवार के ही चंद लोग थे जो प्रशासन की खिलाफत कर रहे थे।
पहला मुकद्दमा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना उपनिरीक्षक मलकियत सिंह ने राजेंद्र मेघवाल नोसरिया व सुखराम पर राजकार्य में बाधा डालने, आम लोगों का जीवन संकट में डालने, हंगामा करने, आत्महत्या का प्रयास करने और न्यूसेंस पैदा करने जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा श्रवण राम, हरीराम व आठ अन्य के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
दूसरा मुकद्दमा जलदाय विभाग के जेईएन बजरंग पड़िहार ने करवाया कि रविवार को टंकी पर चढ़ें राजेन्द्र नोसरिया व सुखदेव ने अनाधिकृत रूप से विभाग के परिसर में घुसकर ठेकाकार्मिक के रोकने के उपरांत भी जबरन पानी की टंकी पर चढ़ने और जहर की पुड़िया पानी की टंकी पर लेजाकर हजारों लोगों की जान सांसत में डालने, विभाग को परेशान करने और पूरे वार्ड में अशांति और भय का वातावरण बनाने का आरोप लगाते हुए विभिन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करवाया। जेईएन बजरंग पड़िहार ने पुलिस को बताया कि जहर लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने के कारण मोहल्लेवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया, जिसके फलस्वरूप विभाग को पूरा पानी बहाना पड़ा और टंकी को खाली करवाकर पुनः पानी भरवाना पड़ा। जेईएन पड़िहार ने बताया कि पानी के सैपल लिए गए है और जांच के लिये भेज दिए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को दिया गया।

