



The Khabar Xpress 19 जून 2024। राजस्थान सरकार ने नौकरी की बम्पर भर्ती निकाली है। सरकार पटवारियों की सीधी भर्ती करेगी। कर्मचारी चयन बोर्ड लेगा पटवारी सीधी भर्ती एग्जाम। इनमें 1680 पद नॉन टीएसपी और 283 टीएसपी एरिया के लिए रिजर्व।
सरकार भर्ती को लेकर दे चुकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति।
भर्ती में EWS कोटा 10%, SC 16%, ST 12%, OBC 21% और MBC का कोटा होगा 5%,
भीलवाड़ा और केकड़ी में सबसे ज्यादा पोस्ट,
सर्वाधिक 74 पद भीलवाड़ा तथा 73 पद केकड़ी के लिए,
सरकार ने बजट 2024-25 के दौरान की थी पटवारी भर्ती की घोषणा

