एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

गर्मियों में भी बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा, इन तरीकों से इस मौसम में रखें दिल का ख्याल

Published on: June 19, 2024

The Khabar Xpress 19 जून 2024। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में ढेर सारी बीमारियों की वजह बनती है। पूरा उत्तर भारत इस समय भयंकर गर्मी की चपेट में है। तेज गर्मी सिर्फ हीट स्ट्रोक ही नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी बीमारियों की भी वजह बन सकती है। साल 2020 में हुए एक शोध के अनुसार बढ़ते हुए तापमान के साथ कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम की समस्याएं बढ़ जाती हैं और हार्ट अटैक जैसे स्थिति का खतरा बढ़ जाता है।

गर्मी और हार्ट अटैक का कनेक्शन

साल 2017 में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार अधिक तापमान से इस्केमिक स्ट्रोक होने का खतरा सबसे अधिक होता है। हार्ट की फंक्शनिंग ब्लड फ्लो पर निर्भर करती है। ब्लड को पंप कर के स्किन की तरफ भेजने में हार्ट को मेहनत करनी पड़ती है, जिससे गर्मी पैदा होती है और पसीने के रूप में शरीर से बाहर निकलती है। जहां ये प्रक्रिया शरीर का तापमान संतुलित करने में मदद करती है, वहीं अधिक गर्मी पैदा होने से हार्ट को और भी मेहनत करनी पड़ती है, जिससे शरीर को कई प्रकार की खतरनाक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए बढ़ जाता है खतरा

अधिक उमस होने से भी शरीर जल्दी तापमान संतुलित नहीं कर पाती है जिससे हार्ट पर और भी दबाव पड़ता है। मात्र तापमान के अलावा और भी कुछ बातें हैं, जो गर्मी में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाती हैं। गर्मियों में लोग अधिक सक्रिय रहते हैं, जिससे हार्ट पर दबाव और भी बढ़ता है। लोग स्विमिंग, हाइकिंग जैसी गतिविधियां भी इस दौरान करते हैं जो कि हार्ट पर दबाव डालती हैं। इस दौरान लोग कोल्ड ड्रिंक्स जैसे अनहेल्दी खानपान में भी ज्यादा लिप्त रहते हैं, जो कि हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ाती है।

गर्मियों में ऐसे बचें हार्ट अटैक के खतरे से हाइड्रेटेड रहें

जितना हो सके हाइड्रेटेड रहें। इससे हार्ट पर दबाव कम पड़ता है। जूस, कोल्ड ड्रिंक, शराब का सेवन न करें।

सीमित समय के लिए एक्सरसाइज करें

अचानक से देर तक मेहनत वाली एक्सरसाइज करना न शुरू करें। इससे हार्ट पर अचानक से दबाव बढ़ता है। दिन में जब तापमान अधिक हो तब एक्सरसाइज न करें।

हेल्दी डाइट लें

सैचुरेटेड फैट या ट्रांस फैट युक्त आहार और अधिक शुगर और सॉल्ट वाले स्नैक न लें। ताज़े फल, सब्जी, प्रोटीन युक्त आहार और सबूत अनाज खाएं।

शरीर की ठंडक बनाए रखें

जितना हाइड्रेशन जरूरी है उतना ही शरीर की ठंडक बनाए रखना भी जरूरी है। पंखे, कूलर, एसी के इस्तेमाल के साथ नहा कर अपने शरीर का तापमान संतुलित रखें। खीरा, तरबूज, खरबूजा जैसे फल और सब्जियों का सेवन करें जिसमें अधिक पानी की मात्रा हो। इससे हार्ट को अपना काम करने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है जिससे हार्ट अटैक जैसे खतरे से बचाव होता है।

शराब और सिगरेट का सेवन न करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment