



The Khabar Xpress 16 जून 2024। गत दिनों श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत और सीएमएचओ राजेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण करते हुए सेवा में दोषी पाए जाने पर डॉ जगदीश गोदारा को एपीओ करने के आदेह जल्द ही जारी होने की बात कही थी। आज आखिरकार चिकित्सा विभाग जयपुर द्वारा श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर जगदीश गोदारा को एपीओ करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। ये आदेश संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा प्रीति माथुर द्वारा जारी किए गए हैं और अब डॉ गोदारा का मुख्यालय आगामी आदेश तक निदेशक (जन स्वास्थ्य), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राज, जयपुर के कार्यालय में रहेगा।


