एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

गर्मी में कैसा हो खानपान ?, डेली डाइट में शामिल करें ये चीजें

Published on: June 16, 2024

The Khabar Xpress 16 जून 2024। अक्सर गर्मियों में खानपान सही न रखा जाए तो कई पेट से जुड़ी बीमारियां होना आम बात है। इसलिए ज्यादातर लोग इस मौसम में भी रोजाना के खानपान में बैलेंस डाइट से समझौता नहीं करना चाहिए। आप चाहे ऑफिस में हों या बाहर काम कर रहे हैं, किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। मोटापा कम करना चाहते हैं,ज्यादा मेहनत वाला काम करते हैं, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डाइट प्लान तैयार होना चाहिए।

आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के अनुसार, हमारी डेली डाइट बैलेंस फूड पिरामिड के अनुसार होनी चाहिए। जिसमें फल और सब्जी को सबसे ज्यादा मात्रा में लेना चाहिए। इसके बाद साबुत अनाज व मोटे अनाज के साथ दूध व दूध से बनी चीजें, मेवे, तेल व नमक आदि की बात है। यह डाइट प्लान हर मौसम के लिए बेस्ट है। गर्मी के दिनों में क्या हो आपका हर दिन की खानपान, आइए जानें..

किन बातों का रखें ध्यान

  1. डेली डाइट में मौसमी फल सब्जी को शामिल करें। इसकी मात्रा 500 ग्राम होनी चाहिए। ये अलग अलग रंगों के हों ताकि ज्यादा पोषण मिले।
  2. डेली 250 ग्राम अनाज व मोटे अनाज को शामिल करें। 50% मोटा अनाज हो तो ज्यादा अच्छा है। इस मौसम में ज्वार लेना फायदेमंद माना गया है। आधा किलो दूध या इससे बने प्रोडक्ट और दो या तीन कटोरी दालें शामिल करें।
  3. बादाम और अखरोट आदि रेगुलर लेना लाभदायक है। अगर मांसाहारी हैं तो रेड मीट से दूरी बरतें। मछली, चिकन सप्ताह में दो बार ले सकते हैं। पूरे दिन में नमक पांच ग्राम लेना चाहिए। नमक कम करने के लिए फल, सलाद दही को बिना नमक या चीनी के लेना चाहिए।
  4. खाना उबालकर या कम से कम तेल में भूनकर बनाएं। एक बार में भारी खाना न खाएं। सत्तू, दही चावल, नींबू पानी, तरबूज का शरबत, आम का पन्ना या किसी भी चीज में बर्फ डाल रहे हैं तो घर में जमी बर्फ होनी चाहिए ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।

डेली डाइट प्लान कैसा होना चाहिए 

  • कम से कम दो या तीन कटोरी दाल लेनी है। आपको 1 कटोरी दिन के खाने में और रात के खाने के अलावा, नाश्ते में भुने हुए चने या लोबिया, राजमा के रूप में दालों का सेवन कर सकते हैं। बेसन का चिल्ला, स्प्राउट का रायता भी ले सकते हैं।
  • अनाज को भी अलग अलग बांटना चाहिए। पूरे दिन में 6 चपाती के बराबर अनाज लें। इस मौसम में राजमा चावल जैसे भारी खाने के बजाय आप एक कटोरी सूजी, दलिया पोहा आदि लें सकते हैं।
  • सब्जी व फल रोजाना आधा किलो लेना है। पकी हुई सब्जी दो कटोरी या तीन कटोरी लें। साथ में सलाद लें। फल दो ले सकते हैं।
  • मक्खन, मलाई, रिफाइंड तेल के बजाय सरसों व मूंगफली के तेल लें। तेल दो या तीन महीने में बदलते रहें यानी एक बार सरसों तो दूसरी बार मूंगफली व या कोई और तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हर दिन के खाने में इलेक्ट्रोलाइट को शामिल करें। नींबू पानी में आयोडीन नमक का यूज करें। काला नमक कम डालें।
  • खाना खाने का मन नहीं होता तो आप सत्तू ले सकते हैं। यह न्यूट्रिशियस डाइट है। चाय कॉफी की जगह छाछ, लस्सी, नारियल पानी लें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment