एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

सेवा संकल्प के साथ श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की मनोनीत प्रथम महिला अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया का शपथ ग्रहण सम्पन्न

Published on: June 9, 2024

The Khabar Xpress 09 जून 2024। आज रविवार 9 जून को सुबह स्थानीय सेवा केन्द्र मालू भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ की नव मनोनीत अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया का आज सुबह साध्वीश्री कुंथुश्री के पावन सान्निध्य एवं नगर के गणमान्यजनो की उपस्थिति में शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ।

निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने नवमनोनित अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया शपथ ग्रहण करवाई

उल्लेखनीय है कि तेरापंथ धर्म संघ की अनेक संस्थाओं से जुड़ी सुशीला पुगलिया धर्म संघ की निष्ठावान श्राविका तो हैं ही, वे सामाजिक कार्यकत्री भी है। श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया का निर्वाचन सर्व सम्मति से हुआ है। तथा वे प्रथम महिला हैं जो अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई हैं। इनके चयन को लेकर समाज में हर्ष का वातावरण है।

सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री कुंथुश्री ने वर्तमान अध्यक्षा को आशीर्वचन देते हुए एक अध्यक्षा को सेवा कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेवाकार्य में सहनशील बनकर अपने सेवाकार्यो को बिना आलोचना से घबराये करते रहना है।

नवमनोनीत अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी पुगलिया का अध्यक्षीय शपथ के उपरांत श्री जैन तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया, तेरापंथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनीष नौलखा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने नव अध्यक्षा को दुपट्टा पहनकर स्वागत अभिनंदन किया। इसके उपरांत अध्यक्षा सुशीला देवी पुगलिया के पीहर पक्ष माणकचन्द संजय कुमार बरडिया परिवार द्वारा स्वागत किया गया।

नवमनोनित अध्यक्षा ने अपनी कार्यसमिति की घोषणा करते हुए रिद्धकरण लूणिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपमाला डागा उपाध्यक्ष प्रथम, तोलाराम पुगलिया कोषाध्यक्ष, प्रदीप पुगलिया मंत्री, दीपक सेठिया सहमंत्री प्रथम, तुलसीराम चौरड़िया, मदनलाल मालू, माणकचन्द डागा, कमल बोथरा, नरेंद्र डागा, अशोक बैद, महेंद्र मालू, पांचीलाल सिंघी, मनोज कुमार डागा, राजू हिरावत को शपथ ग्रहण करवाई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार चेतन स्वामी, भीखमचंद पुगलिया, श्रीगोपाल राठी, विजयराज सेवग, मनोज डागा, मनोज पारख, भंवरलाल दुगड़, विजय महर्षि, एड. रणवीरसिंह खींची, सुशील सेरडिया सहित नगर के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment