



The Khabar Xpress 3 जून 2024। कल लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित हो रहे है। श्रीडूंगरगढ़ में आज परिणाम से पहले केंद्रीय मंत्री पहुंचे राज्यमंत्री के घर। आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर जाते वक्त श्रीडूंगरगढ़ में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार के आवास विधायक ताराचन्द सारस्वत के साथ पहुंचे। यहाँ पर केंद्रीय मंत्री ने सुथार की माताजी श्रीमती नारायणी देवी से जीत का आशीर्वाद लिया और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। स्थानीय भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ, शिवप्रसाद तावणियाँ, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, मंडल अध्यक्ष महावीरप्रसाद अड़ावलिया, हेमनाथ जाखड़, पं गोपाल शास्त्री व्यास, नवरतनराजपुरोहित, रतनसिंह राठौड़, कन्हैयालाल स्वामी ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री के साथ बीकानेर नगरनिगम के मेयर प्रतिनिधि गुमानसिंह राजपुरोहित, महावीर चारण मौजूद रहे। राज्यमंत्री सुथार और विधायक सारस्वत ने केंद्रीय मंत्री को साफा पहनाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी और केंद्र में फिर से मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनने की बधाई दी।



