The Khabar Xpress 02 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं के खिलाफ खेत की तारबंदी और पट्टियां चोरी करने एवं खेत हड़पने का आरोप लगाते हुए लोडेरा निवासी रेवंतराम पुत्र सहीराम जाट ने मुकद्दमा दर्ज करवाया है। रेवंतराम ने पुलिस को बताया कि श्रीडूंगरगढ़ की रोही में उसका एक खेत इंद्रसिंह पुत्र ज्ञानीसिंह शेखावत जयपुर, सातलेरा निवासी कुम्भाराम पुत्र कोडाराम जाखड़ और श्रीडूंगरगढ़ निवासी शंकरलाल पुत्र भगवानाराम सोनी के साथ है। खेत की दक्षिणी दिशा की सींव पर पट्टियां और तारबंदी को आरोपी गुसाईं ने चोरी कर लिया और हमे धमकी दी कि खेत की सींव को मैने नष्ट कर दिया है। अब ये खेत मे तुझे काश्त नही करने दूंगा। मुकद्दमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मलकीत सिंह को सौंप दी गयी है।
भाजपा नेता गुसाईं पर खेत की पट्टियां और तारबंदी चोरी करने और खेत हड़पने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
Published on: June 2, 2024


