The Khabar Xpress 28 मई 2024। वजन घटाने के लिए लोग आजकल ना जाने क्या क्या करते हैं लेकिन कई बार किचन में पड़ी चीजें भी आपकी वजन घटाने में मददगार हो सकती हैं. दरअसल घर के किचन में मौजूद चीजें सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. ये आपकी स्किन से लेकर बालों और पूरे शरीर को पोषण देती हैं और बीमारियों से निजात दिलाती हैं. यहां हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जो आपकी वजन घटाने में बहुत ज्यादा मदद कर सकती है. इतना ही नहीं आप इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल-डायबिटीज और हार्ट प्रॉबलम्स जैसी बीमारियों के रिस्क को भी कम कर सकते हैं.
अजवायन का ऐसे करें सेवन
अजवायन हर घर में पाई जाती है. यह एक ऐसा मसाला है जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. यह वेट लॉस में आपकी काफी मदद कर सकता है.
खासकर पेट पर जमा चर्बी जिसे हम बेली फैट फैट कहते हैं जो जल्दी कम होने का नाम नहीं लेता. इस फैट को घटाने के लिए आप ऐसी ड्रिंक्स को अपने लाइफस्टाइल और खानपान का हिस्सा बना सकते हैं जो फैट बर्निंग हों और अजवायन का पानी ऐसी ही एक ड्रिंक है.
अजवायन पेट को स्वस्थ रखती है क्योंकि इसमें ऐसे कंपास होते हैं जो पेट को हेल्दी बनाते हैं और मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं. मेटाबॉलिज्म तेज होने से वजन घटाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही यह गैस, अपच, पेट दर्द और कब्ज की समस्या को भी दूर करती है.
अजवायन में फाइबर होता है जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. अगर आप सुबह इसका सेवन करते हैं तो आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं और बार-बार खाने से बचते हैं.
अजवायन में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और कई एक्टिव कंपाउंड्स होते हैं जो वजन घटाने में मदद करते हैं और पेट की चर्बी को भी कम करते हैं. इसलिए वजन घटाने के लिए इसका सेवन आपके लिए काफी मददगार हो सकता है.