



The Khabar Xpress 13 मई 2024। गर्मियों में पसीने की वजह से दाद-खाज, खुजली की परेशानी होना काफी आम बात है। इसका मुख्य कारण बैक्टीरियल और पसीने में पनपने वाले फंगस होते हैं। अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है, तो इस स्थिति में भी दाद-खाज की परेशानी हो सकती है। दाद-खाज होने पर स्किन में काफी ज्यादा जलन, खुजली और गोल-गोल रैशेज होने लगते हैं। अगर आप गर्मियों में अक्सर दाद-खाज से परेशान रहते हैं, तो इस स्थिति में आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन घरेलू उपायों से दाद-खाज की परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं स्किन पर होने वाली दाद-खाज की परेशानी को किस तरह दूर करें?
हल्दी का करें इस्तेमाल
दाद-खाज की परेशानी होने पर आप हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन पर बैक्टीरिया को पनपने से रोक सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी में थोड़ा सा पानी या गुलाबजल मिक्स करके इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से इसे साफ कर लें। इससे दाद-खाज की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
लेमनग्रास का फायदेमंद
लेमनग्रास ऑयल आपकी स्किन से बैक्टीरियल और फंगल समस्याओं को दूर कर सकता है। इसके लिए आप लेमनग्रास तेल लें, इसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह नॉर्मल पानी से इसे साफ कर लें। इससे कुछ ही दिनों में स्किन पर होने वाली दाद-खाज की परेशानी को कम किया जा सकता है।
कपूर और नारियल तेल है असरदार
गर्मियों के दिनों में दाद-खाज की शिकायत होने पर आप कपूर और नारियल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए 1 कपूर को अच्छी तरह से मसल लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स करके इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे खाज की परेशानी को कम किया जा सकता है।
एलोवेरा से खाज की समस्या होगी दूर
दाद-खाज को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग करें। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है। स्किन पर इसे लगाने से आपकी स्किन को ठंडक मिलती है। इसे आप प्रभावित हिस्से पर करीब 10 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे दाद की शिकायत काफी हद तक कम होगी।
सेब का सिरका
खुजली और दाद की परेशानी को कम करने के लिए सेब का सिरका इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद गुण आपकी स्किन को खुजली से आराम दिला सकता है। इसके लिए 1 चम्मच सेब का सिरका में 2 चम्मच करीब पानी मिक्स करके इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे आपकी खुजली और दाद की परेशानी कम होगी।
Disclaimer: हमारे लेखों में साझा की गई जानकारी केवल इंफॉर्मेशनल उद्देश्यों से शेयर की जा रही है इन्हें डॉक्टर की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। किसी भी बीमारी या विशिष्ट हेल्थ कंडीशन के लिए स्पेशलिस्ट से परामर्श लेना अनिवार्य होना चाहिए। डॉक्टर/एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर ही इलाज की प्रक्रिया शुरु की जानी चाहिए।

