



The Khabar Xpress 12 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ के गांव उपनी में कल शनिवार 33 केवी जीएसएस पर कार्यरत ठेकाकार्मिक प्रभुदयाल स्वामी के मौत के मामले में ग्रामीण और मृतक के परिजन उपजिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार भी धरनास्थल पर पहुंच गए है। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के बाद ही मृतक का शव लेकर अंतिम संस्कार करने पर अड़े हुए है। मौके पर राजस्थान सरकार के श्री विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, बिग्गा सरपंच जसबीर सारण, भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, कांग्रेस नेता पूनमचंद नैण, श्रीडूंगरगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अड़ावलिया, पार्षद भरत सुथार के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी और थानाधिकारी भी धरने पर पहुंचे हैं व धरनार्थियों से समझाइश कर रहे हैं

