The Khabar Xpress 19 अप्रेल 2024। लोकसभा चुनाव का शाम 7 बजे तक मतदान का रुझान आ चुका है। समाचार लिखे जाने तक बीकानेर जिले में कुल 49.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अनूपगढ़ विधानसभा का रहा। जहां 61.56 प्रतिशत मतदान हुआ। वही सबसे कम नोखा का रहा जहां पर 36.22 प्रतिशत मतदान रहा। बीकानेर पूर्व में 53.91 और पश्चिम में 63.51 प्रतिशत मतदान हुआ। श्रीडूंगरगढ़ में 42.56, कोलायत में 42.54, खाजूवाला में 53.29 और लूणकरणसर में 45.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि ये अभी तक अंतिम रुझान नही है। अंतिम मतदान की गणना थोड़ी देर बाद जारी होगी।
लोकसभा चुनाव- जिले में 49.43 प्रतिशत मतदान, सबसे कम नोखा में, श्रीडूंगरगढ़ में 42.54 प्रतिशत
Published on: April 19, 2024


