The Khabar Xpress 19 अप्रेल 2024। लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार लोकसभा चुनाव है। इसमे मतदाता अपने मत का प्रयो करके अपनी पसंद की सरकार चुनते है। श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर ग्राम की बेटी ने सबके समक्ष उदाहरण पेश करते हुए कहा कि “पहले मतदान फिर विदाई” । जैतासर गांव की मोनिका पुत्री सीताराम सारस्वा की शादी सरदारशहर तहसील के भादासर गांव के भवानीशंकर के साथ कल 18 अप्रेल को पूर्ण रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। आज मोनिका की विदाई थी तो लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार भी था। मोनिका ने विदा होने से पहले लोकतंत्र की रीत निभाते हुए विदाई से पहले मतदान किया। ग्रामवासी श्रवण सारस्वत ने बताया कि मोनिका ने विदाई से पहले अपने परिवार और ससुराल के समक्ष अपने मताधिकार की इच्छा बताई। जिसे सभी ने स्वीकार करते हुए उसकी विदाई से पहले मोनिका का मत प्रयोग करवाया।

