



The Khabar Xpress 19 अप्रेल 2024। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज से आरम्भ हो चुका है। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव भी प्रथम चरण में ही हो रहा है। क्षेत्र में मतदान के लिये अपार उत्साह का माहौल बना हुआ है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़े राजनैतिक दलों ने जोर आजमाइश कर रखी है। आज मतदान के पहले घण्टे में ही श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने अपनी पत्नि नर्मदा देवी सारस्वत के साथ अपने गांव गुसाईसर बड़ा में मतदान किया। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार ने भी जैतासर में अपने मत का प्रयोग करते हुए देशहित में सभी को मतदान करने का आह्वान किया। विधायक सारस्वत ने क्षेत्र के सभी मतदाताओ से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।

बिग्गाबास निवासी 101 वर्षीय श्रीडूंगरमल ओझा ने किया मतदान

युवा भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ ने किया देशहित में मतदान

परिवार के सभी सदस्यों ने किया मतदान


