The Khabar Xpress 11 अप्रेल 2024। क्षेत्र के गांव लिखमादेसर गांव निवासी पिरागराम की साढ़े तीन वर्षीय अबोध पुत्री खुशबू ने जहर पी लिया। परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।
साढ़े तीन वर्षीय अबोध बालिका ने पी लिया जहर, प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर
Published on: April 11, 2024


