The Khabar Xpress 06 अप्रैल 2024। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बीकानेर जिला का “पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह” आगामी 07 अप्रैल 2024 रविवार को गायत्री शक्तिपीठ, पुरानी गिन्नानी बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है।
परीक्षा समिति के जिला संयोजक श्री मुकेश व्यास की अध्यक्षता एवं मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री पवन कुमार ओझा के सान्निध्य में आज गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर में विशेष बैठक आयोजित की गई।
जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि राजस्थान सरकार के सहयोग से गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा 05 से 12 के सभी आठ वर्गो की मैरिट लिस्ट में जिला व तहसील स्तर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2023 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की मैरिट लिस्ट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 144 बालक-बालिकाओं को दिनांक 07 अप्रैल 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर में सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा जिला संयोजक मुकेश व्यास ने बताया कि सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को पंजीयन, स्वागत, यातायात, भोजन आदि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह रविवार को…
Published on: April 6, 2024


