



The Khabar Xpress 30 मार्च 2024। राजस्थान सरकार में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन, चुरू जिला प्रभारी और लोकसभा चुनाव सहसंयोजक रामगोपाल सुथार आज शनिवार को सरदारशहर प्रवास पर रहे। सरदारशहर में विश्वकर्मा समाज ने विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के राज्य मंत्री जी राम गोपाल जी सुथार का समाज के लोगों ने स्वागत किया। समाज के गणमान्य लोगों ने राज्यमंत्री सुथार का शॉल, साफा और अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मान किया। राज्यमंत्री ने समाज के गणमान्य जनों का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा से चुरू लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में ज़ोरशोर से मतदान की। सुथार ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा समाज के लिये कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए परियोजना आरम्भ की है जिसमे समाज के कौशल विकास के कार्यो में प्रगति आयेगी।

इस दौरान सरदारशहर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र धामू, समाजसेवी एवं भामाशाह बाबूलाल बरवाड़ीया, चुरू ओबीसी मोर्चा के जिलाअध्यक्ष मुरलीधर सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवभगवान सुथार, पूर्व सरपंच तिलोक सुथार मौजूद रहे।
