



The Khabar Xpress 30 मार्च 2024। ज्यो ज्यो लोकसभा चुनाव परवान चढ़ रहा है त्यों-त्यों प्रशासन भी आचार संहिता के कठोर पालन में लगा हुआ है। लोकसभा चुनाव के मध्येनजर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय अन्वीक्षण पर्यवेक्षक अजीत कुमार, IRS ने कल श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पर्यवेक्षक महोदय ने निर्वाचन में सुचिता बनाए रखने हेतु सघन निगरानी रखने के निर्देश प्रदान किया तथा सभी चेक पोस्टों पर गाड़ियों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए।

एफएसटी एवं एसएसटी टीमें क्षेत्र में सक्रिय
लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पूर्णतः पालना कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह से एक्शन मोड में है। 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन कर क्षेत्र में सक्रिय कर दिया गया है। विभिन्न प्रकार की टीमें जैसे फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी), स्टेटिक स्क्वायड टीम (एसएसटी), वीडियोग्राफर स्क्वायड टीम (वीएसटी)। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 एफएसटी टीम, 3 एसएसटी टीम और एक वीएसटी टीम को 8-8 घण्टे की रोटेशन पर सक्रिय किया गया है। एफएसटी टीम इंचार्ज डॉ कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि एफएसटी टीम क्षेत्र में सक्रिय रहकर आदर्श आचार संहिता की पालना करवा रही है। किसी भी एमसीसी उल्लंघन पर सी विजिल दर्ज होते ही 45 मिनट के अंदर एफएसटी टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करती है।


