



The Khabar Xpress 30 मार्च 2024। अब जब कि हमारे खानपान में बहुत अधिक बदलाव देखते को मिलता है। गलत खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण हमारे शरीर की इम्यूनिटी काफी तेजी से कमजोर होने लगी है। इसके कारण आज लोग काफी अधिक संख्या में वायरल फीवर जैसे संक्रमण का शिकार आसानी से हो जाते हैं। वायरल फीवर एक ऐसी समस्या है जो अक्सर मौसम के बदलाव के समय पर काफी तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। आमतौर पर यह बुखार छोटे बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है, लेकिन बड़े बुजुर्ग भी इस समस्या से कहीं बचे हुए नहीं हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
क्या हैं इसके लक्षण
- वायरल फीवर का सर्वाधिक कॉमन लक्षण है, कि इसमें रोगी को काफी तेज (100 डिग्री फारेनहाइट से भी अधिक) बुखार रहता है।
- इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में काफी दर्द महसूस होता है।
- वायरल फीवर से पीड़ित रोगी को थकान और कमजोरी लगातार बनी रहती है।
- इसके अलावा लगातार रहने वाला सिर दर्द भी वायरल फीवर का महत्वपूर्ण संकेत है।
- गले में खराश, भूख न लगना और उल्टी जैसा लगता ये भी वायरल फीवर के सामान्य संकेत हैं।
- इन सभी लक्षणों के साथ-साथ वायरल इन्फेक्शन पेट दर्द और दस्त का भी कारण बन जाता है।
वायरल फीवर का घरेलू इलाज
- इस रोग में रोगी को भरपूर आराम की आवश्यकता होती है।
- बहुत अधिक ठोस खाने से बचना चाहिए, इसकी जगह रोगी को लिक्विड डाइट पर ज्यादा रखें।
- हाथों की सफाई भी आपको वायरल फीवर से काफी हद तक बचाने में काम आ सकती है।
- बहुत अधिक दर्द और बुखार होने पर बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।
वायरल फीवर और नॉर्मल बुखार में क्या है अंतर
हमारे शरीर का तापमान दिन के अलग-अलग समय पर बदलता रहता है, लेकिन जब यह तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाता है, तो इसे बुखार की अवस्था माना जाता है। सामान्य और वायरल फीवर की बात करें तो सामान्य बुखार में हमें बहुत तेज बुखार नहीं आता है जबकि वायरल फीवर में हमारे शरीर का तापमान काफी अधिक बढ़ जाता है। आमतौर पर बुखार के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- सर्दी लगना, फ्लू, बैक्टीरिया आदि। इसके अलावा कुछ बाहरी कारण जैसे धूल, धूप या कोई मादक पदार्थ भी बुखार की वजह बन जाते हैं।
Disclaimer- यह लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, इसका उद्देश्य किसी तरह की चिकित्सकीय सलाह देना नहीं है। यदि आप किसी तरह लक्षण महसूस कर रहे हैं तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।

