एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

गणगौर महोत्सव की तैयारियां आरम्भ, गणगौर-ईसर के साथ भाय्यो जी का होगा वितरण आज, इच्छुक भक्त यहाँ करे संपर्क

Published on: March 26, 2024

द खबर एक्सप्रेस 26 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ में गणगौर महोत्सव की तैयारियां आरम्भ हो चुकी है। गणगौर मेला समिति के व्यवस्थापक राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि भारत विविध त्योहारों का देश है। इसमें विभिन्न राज्यों और उनकी संस्कृति के रंग भरे हुए हैं। एक कहावत है “सात वार और नौ त्यौहार” अर्थात सप्ताह में केवल 7 दिन होते हैं लेकिन त्यौहार नौ होते हैं। उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। लोकमान्यताओं के अनुसार प्राचीनकाल में माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए तपस्या, व्रत आदि किया था। भगवान शिव माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न हुए और माता पार्वती की मनोकामना पूरी की। तभी से कुंवारी लड़कियां इच्छित वर पाने के लिए और सुहागने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए ईशरजी और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। और भाय्योजी का पूजन विघ्नहर्ता गणेश के प्रतीक के रूप में होता है। होली के दूसरे दिन से ही युवतियां 16 दिनों तक सुबह जल्दी उठकर बगीचे में जाती हैं और दूर्वा, फूल लाती हैं। उस दूर्वा से दूध के छींटे गणगौर माता चढ़ाती हैं। थाल में पानी, दही, सुपारी और चांदी का छल्ला अर्पित किया जाता है।

गणगौर मेला समिति के व्यवस्थापक राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 11 व 12 अप्रैल 2024 को गणगौर मेला समिति के द्वारा भव्य गणगौर महोत्सव मनाया जाएगा। 11 अप्रैल 2024 को कालूबास स्थित नेहरू पार्क में गणगौर साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन होगा और 12 अप्रैल 2024 को सायं 5:00 बजे वैदिक विधान के साथ ईसर – गणगौर विवाह का भव्य आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को 1000 साड़ियों का भी वितरण किया जाएगा।

आज होगा ईसर-गणगौर और भाय्योजी का वितरण

मंगलवार 26 मार्च को शाम 4 बजे कस्बे की हाईस्कूल रोड पर स्थित श्रीगणेश ज्योतिष कार्यालय में 101 भक्तों एवं पूजन करने वाली मातृशक्ति के लिए मां पार्वती, भगवान शंकर के प्रतीक रूप गणगौर – ईसर व भगवान विनायक के प्रतीक भाय्योजी का निःशुल्क वितरण होगा। इच्छुक भक्त 9414429246 और 9414417541 पर सम्पर्क कर सकते है। श्याम महर्षि, डॉ.चेतन स्वामी, तुलसीराम चौरड़िया, रामचंद्र राठी, बजरंग सेवग, जगदीश स्वामी, बजरंग सोमानी, तेरापंथ महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, राधिका सत्संग मंडली, नर नारायण सेवा समिति, आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की उपस्थिति में वितरण समारोह आयोजित होगा। व्यवस्थापक उपाध्याय ने बताया कि इस गणगौर मेला समिति में अध्यक्ष सीताराम मोदी, मंत्री श्यामसुंदर पारीक, कोषाध्यक्ष ललित बाहेती, हिसाब निरीक्षक श्रीगोपाल राठी और पूरे समारोह के सह व्यवस्थापक के रूप में मनोज गुसाईं का सहयोग रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment