द खबर एक्सप्रेस 24 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी जहाँ कहीं भी निवास करते है उस जगह पर अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज कर रखते है। कोलकाता में श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी नागरिको द्वारा होली मिलन समारोह महानगर के प्रसिद्ध मायरा बैंक्वेट मे शानदार रूप मनाया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सम्राट बैंड, राजस्थानी लोकगीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। लाजबाव हाई टी, भोजन आदि का सुंदर आयोजन था। श्रीडूंगरगढ़ के हजारों प्रवासियों की उपस्थिति और उनके जोश के कारण लग रहा था कि महानगर में श्रीडूंगरगढ़ उतर आया हो। संघ ने इस कार्यक्रम द्वारा राजस्थानी संस्कृति को सजीव रूप देते हुए होली स्नेह मिलन को हर्षोल्लास से मनाया।


श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ के अध्यक्ष पद पर श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी जतन पारख एक बार फिर आसीन किए हुए। कार्यक्रम को जतन पारख ने राम राम बोलकर शुरु किया और विशेष तौर पर नारीशक्ति को आगे आने का बोला। श्रीडूंगरगढ़ की पुत्री सामाजिक कार्यकर्ता अंजू सेठिया ने पीहर पक्ष के सभी भाईयों का आभार जताते हुए खुद को सौभाग्यशाली बोलते हुए समस्त श्री डूंगरगढ़ की नारीशक्ति को एक साथ आने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। भीकमचंद पुगलिया, वृज बलदेवा, मालचंद सिंघी, कैलाश बिहानी जी, आनंद पारख, मदनलाल जोशी, महावीर सोनी सहित क्षेत्र के जानेमाने लोग मौजूद रहे। सम्राट बेंड ने शानदार गीतो की प्रस्तुतियों के साथ सबको बांधे रखा था। श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ का ये कार्यक्रम बेमिसाल और अद्वितीय रहा। अध्यक्ष जतन पारख ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो से आपसी मेलजोल और ससभव बना रहता है और अपने व्यस्त जीवन के कुछ पलों को एक साथ हंसी खुशी बिताया जा सकता है। ये कार्यक्रम वहाँ मौजूद सभी प्रवासियों के दिलो पर एक अमिट छाप छोड़ गया।