



द खबर एक्सप्रेस 21 जनवरी 2024। अयोध्या नगरी में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा पर्व की तैयारियां जोरों पर है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बा पूरा ही राममय हो गया है। शहर के हर मंदिर पर रंगबिरंगी सजावट हो चुकी है साथ ही कस्बे के मुख्य मार्गो को भगवामय कर दिया गया है। करणी माता मन्दिर, ठाकुर जी मन्दिर, स्टेशन रोड से लेकर प्रजापति हनुमान जी मन्दिर तक मोहल्ले के युवा मण्डल ने सबके निजी सहयोग से गलियों को सजाया गया है। आज रविवार शाम को सुंदरकांड पाठ व कल सुबह रामधुन पाठ सभी मोहल्लेवासियों द्वारा किया जाएगा।



स्थानीय कलाकार देंगे भजनों की भव्य प्रस्तुति
भाजपा पार्षद पवन उपाध्याय ने बताया कि कस्बे के हाईस्कूल रोड स्थित मातुश्री भवन के पास 22 जनवरी शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएगी। सुप्रख्यात मायरा वाचक ओर भजन गायक पं कैलाश सारस्वत, सांवरमल कौशिक और हनुमान कुदाल द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। आयोजन शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसके अलावा पं कैलाश सारस्वत द्वारा संगीतमय श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ 22 जनवरी सोमवार सुबह 10:15 बजे से कालूबास स्थित श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में किया जाएगा जिसकी पूर्णाहुति 23 जनवरी सुबह होगी।

श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बड़े निजी संस्थानों में से एक एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रजनीश कौशिक ने बताया कि भगवान राम के इस प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर स्कूल प्रांगण से सुबह 10 बजे भव्य सजीव झांकियों और ऊँट-घोड़ो से सजी शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी। ये यात्रा स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कालूबास श्री रघुनाथ जी मंदिर (माहेश्वरी भवन) जाएगी जहाँ से वापिस स्कूल प्रांगण में आयेगी। कालूबास के श्री रघुनाथ जी मंदिर माहेश्वरी भवन से ही एक अन्य शोभायात्रा स्थानीय कालूबास के मार्गो से गाजे बाजे के साथ निकलेगी।
विधायक ताराचन्द सारस्वत ने इस प्राण प्रतिष्ठा पर्व को अतुलनीय बताते हुए समस्त क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने अपने घरों में रंगोलियां सजाये और घरों पर दीपमाला सजाये।
नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने सभी शहर वासियो को इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई दी और शहर की साफ सफाई को चाक चौबंद रखने के लिए सभी सफाईकर्मियों को कड़े आदेश दिए। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पालिका द्वारा सजावट की गयी है जिसे कस्बे के हर नागरिको को देखना चाहिए। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा पर्व के आयोजन का सीधा प्रसारण भी शहर के बाजार में दिखाया जाएगा।

