द खबर एक्सप्रेस 11 जनवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर स्थित कितासर की महिला श्रवण कंवर धर्मपत्नी माधोसिंह को अनजान जानवर के हमला कर काट खाने पर परिजन श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज शुरू करवाया। महिला ने बताया कि वह अपने खेत शीतलनगर की रोही में थी, तब कुत्ते से बड़े और अनजान से जानवर ने उस पर हमला कर दिया और काट खाया। वहाँ खड़े कुत्तों के झुंड के भौंकने पर वो जानवर भाग गया। महिला ने बताया कि ना तो वो जानवर कुत्ता था और ना ही लोमड़ी।
द खबर एक्सप्रेस को पाठक ने एक वीडियो भेजा है जो उस जानवर का हो सकता है। खबर एक्सप्रेस ऐसे किसी भी वीडियो की तथ्यात्मक पुष्टि नही करता है।