द खबर एक्सप्रेस 10 जनवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ की सबसे बड़ा निजी स्वास्थ्य सेवा का संस्थान तुलसी सेवा संस्थान ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक ओर मुकाम हासिल करते हुए अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत की। संस्थान के व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि क्षेत्र का ये प्रथम निजी सेवा का स्वास्थ्य केंद्र है जिसमे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन थियेटर है। गांधी ने बताया कि ये ऑपरेशन थियेटर पूर्णतया बैक्टीरिया मुक्त होने के साथ सभी आधुनिक तकनीक से युक्त है। इस ऑपरेशन थियेटर में पहला ऑपरेशन दो वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र किशोर सिंह, गाँव मोमासर का हड्डी का सफल ऑपरेशन डॉ. मोहित बंसल द्वारा किया गया |
हड्डी व जोड़ रोग चिकित्सक की सेवाएं मिलेगी निरंतर
तुलसी सेवा संस्थान के व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि जयपुर व जोधपुर में अपनी सेवाएँ दे चुके हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित बंसल की नियमित सेवाएँ अब से संस्थान में उपलब्ध रहेगी।
11 जनवरी गुरुवार को लगेगा निःशुल्क हड्डी व जोड़ रोग परामर्श शिविर।
तुलसी सेवा संस्थान के व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि 11 जनवरी गुरुवार को डॉ मोहित बंसल द्वारा निःशुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग जांच व परामर्श शिविर लगाया जायेगा। शिविर का समय सुबह 9:30 से 2:00 बजे तक रहेगा।
