एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

मजबूत बनाना हो इम्यून सिस्टम, तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

Published on: January 10, 2024

HIGHLIGHTS

  1. कमजोर इम्यूनिटी की वजह से बीमारियां आसानी से आपको अपना शिकार बना सकती हैं।
  2. संतुलित आहार खाएं और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स से परहेज करें।
  3. एक्सरसाइज और स्ट्रेस मैनेजमेंट से इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं।

द खबर एक्सप्रेस 10 जनवरी 2024। हमारा इम्यून सिस्टम हमारे शरीर की ढाल  होता है, जो बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करता है। इम्यून सिस्टम जितना मजबूत होता है, उतनी ही अधिक हमें बीमारियों से सुरक्षा मिलती है, लेकिन इसके कमजोर होने की वजह से आप आसानी से किसी भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं और फिर उससे रिकवर करना भी उतना ही मुश्किल भी हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने पर ध्यान दें। हम अपनी लाइफस्टाइल में भी कुछ सुधार कर, अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं। आइए जानते हैं, अपनी जीवनशैली में किन बदलावों की मदद से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है।

नींद पूरी करें

नींद पूरी न करना हमारे हसल कल्चर का हिस्सा है, जिसके अनुसार हम यह तय करते हैं कि हम कितनी मेहनत करते हैं। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है। नींद पूरी न करने की वजह से, आप अपनी जिंदगी की रेस में पीछे हो सकते हैं, क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। नींद की कमी की वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। नींद की कमी के कारण स्ट्रेस हार्मोन बढ़ता है, जो इंफ्लेमेशन बढ़ाता है, जिस कारण से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि रोज 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।

एक्सरसाइज करें

एक्सरसाइज करने से आप कई बीमारियों से खुद की रक्षा कर सकते हैं। साथ ही, इससे इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। दरअसल, एक्सरसाइज करने से हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं और स्ट्रेस हार्मोन कम होता है। जिस कारण से इंफ्लेमेशन कम होता है, हड्डियां मजबूत होती हैं और दिल की बीमारियां कम होती है। इसके साथ ही, वजन कम करने में इससे काफी मदद मिलती है, जो कई बीमारियों को दूर रखने में एक अहम भूमिका निभाता है।

हेल्दी डाइट खाएं

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए शरीर में सभी पोषक तत्वों का सही मात्रा में मौजूद होना काफी जरूरी होता है। इसलिए संतुलित आहार खाएं। अपनी डाइट में सभी तरह के फल, सब्जियां, साबुत अनाज, दही, दूध आदि को शामिल करें। इससे आपको सभी जरूरी विटामिन, मिनरल, फाइबर, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स मिल पाएंगे।

प्रोसेस्ड और अधिक शुगर वाले फूड आइटम्स न खाएं

प्रोसेस्ड फूड आइटम्स इंफ्लेमेशन बढ़ाते हैं, जिससे सेल्स डैमेज हो सकते हैं और इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगते हैं। ऐसे ही अधिक सोडियम और शुगर वाले फूड आइटम्स भी इम्यूनिटी को कमजोर बना सकते हैं। इसलिए प्रोसेस्ड फूड्स और शुगरी फूड्स और ड्रिंक्स को अपनी डाइट में बिल्कुल भी शामिल न करें।

स्ट्रेस मैनेजमेंट

तनाव की वजह से शरीर में कोर्टिसोल का लेवल बढ़ता है, जिस कारण से एंग्जायटी, नर्वसनेस और इंफ्लेमेशन हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप तनाव कम लें और स्ट्रेस मैनेज करना सीखें। इसके लिए योग, मेडिटेशन और जर्नलिंग जैसे तरीकों को आजमा सकते हैं। इनसे स्ट्रेस कम करने में काफी मदद मिल सकती है।

लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment