



द खबर एक्सप्रेस 09 जनवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता हेमनाथ जाखड़ ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि उनका भान्जा लालनाथ पुत्र राजूनाथ उनके साथ उनके घर जाखड़ पैलेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही रहता है। शाम को 7:30 पर मेरा भान्जा लालनाथ जब टेम्पो लेकर घर पहुंचा तो हरियाणा नम्बर की बोलेरो गाड़ी में चार आदमियों के साथ भानीनाथ पुत्र रामूनाथ सिद्ध मोमासरबास आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। पास में होटल चालक गोरधन शर्मा ने उनको छुड़वाया तो मेरा भान्जा भागकर घर मे घुस गया जिसके बाद भानीनाथ भी अपने चार आदमियों के साथ घर मे घुसकर मारपीट करने लगे। हल्ला होने पर वो खुद और उनकी पत्नी वहां पर घर से भागकर आए और उन्हें छुड़वाया। मुझे देखकर भानीनाथ के तीन साथी भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हेतराम सहायक उपनिरीक्षक को सौंप दी है।

