



द खबर एक्सप्रेस 08 जनवरी 2024। राजस्थान की भजनलाल सरकार के काबीना मंत्री सुमित गोदारा का मंत्री पद ग्रहण करने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भाजपा विधायक ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत।
केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कितासर, बिग्गा रामसरा, बिग्गा, सातलेरा, श्रीडूंगरगढ़ सरदारशहर बाईपास, घुमचक्कर पर जोरदार स्वागत के बाद मंत्री सुमित गोदारा विधायक सेवा केंद्र पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में पलक-पावड़े बिछा दिए। विधायक ताराचन्द सारस्वत के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने काबीना मंत्री का शानदार स्वागत किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मंत्री सुमित गोदारा और विधायक ताराचन्द सारस्वत के जयकारों से प्रांगण गूंज उठा। विधायक सारस्वत ने मंत्री गोदारा का साफा-शाल और माला पहनाकर अभिनन्दन किया तो भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाई, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, किशनाराम गोदारा, हेमनाथ जाखड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष इमरान राईन, शिवप्रसाद तावणियाँ, पार्षद जगदीश गुर्जर, विक्रमसिंह शेखावत, रजत आसोपा, लोकेश माली, भरत सुथार और हेमराज भादानी, रतनसिंह केऊ, भागीरथ सिंह, महेश राजोतिया ने मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया।

भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष श्रीमती रेखा भादानी के साथ पार्षद सुजाता बरडिया, श्रीमती कांता सोमानी, अंजू सेवग, रेखा दर्जी ने पुष्प गुच्छ देकर काबीना मंत्री का अभिनन्दन किया।

मंत्री ने कहा साथ मिलकर करेंगे विकास
राजस्थान सरकार के मंत्री गोदारा का स्वागत करते हुए विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये सभी साथ मिलकर प्रयास करेंगे। पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने सबका साथ, सबका विकास का मूलमंत्र देते हुए विकास के लिये हर वक़्त तैयार रहने का संकल्प लिया। केबिनेट मंत्री गोदारा ने क्षेत्र के समग्र विकास की बात कहते हुए कहा कि भाजपा राज में किसी के साथ भी भेदभाव नही किया जाएगा। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ का विकास विधायक ताराचन्द सारस्वत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किया जाएगा। क्षेत्र की मूलभत जरुरतो को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नही रखी जायेगी।
सेरूणा में हुआ मंत्री और विधायक सारस्वत का भव्य स्वागत
सेरूणा में कैबिनेट मंत्री बनकर पहली वार आने पर सुमित गोदारा का बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत सेरूणा द्वारा गर्मजोशी से ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रथम बार निर्वाचित होकर सेरूणा आने पर उनका स्वागत सत्कार किया गया। मंत्री सुमित गोदारा को सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठोड़ द्वारा साफा पहनाकर स्वागत व विधायक ताराचंद सारस्वत को मांगीलाल भादू द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों की ओर से भरतसिंह राठोड ने सेरूणा में 220 के.वी सब स्टेशन बनाने की मांग की व उन्हें किसानों को मिलने वाले कम वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। स्वागत समारोह में सुमित गोदारा ने क्षेत्र की बिजली पानी व सड़क की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया व दिवाली से पूर्व हेमेरा सड़क को बनवाने की घोषणा की। स्वागत समारोह में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम गोदारा, शिवभगवान स्वामी, भागुनाथ सिद्ध, गोरीशकर स्वामी, विक्रम सिंह नारसीसर, अशोक राणा, चिमनाराम मेघवाल, हेतराम शर्मा ,गजानंद सारस्वत, खेताराम साईं, मघाराम भादू, सुल्तान खां,मूलाराम गोदारा ,राधाकिशन स्वामी ,शंकर सारस्वत आदि समेत सेंकडो ग्रामीण उपस्थित रहे। रणवीर सिंह एडवोकेट ने पधारे अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर से धन्यवाद दिया।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भेंट की राममंदिर की प्रतिकृति
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष इमरान राईन ने राजस्थान सरकार के मंत्री सुमित गोदारा का साफा-शाल और पुष्पगुच्छ देकर नागरिक अभिनंदन किया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान राईन ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की स्मृति में नवनिर्माणाधिन राममंदिर की प्रतिकृति भेंट की। जिलाध्यक्ष राईन ने भाजपा विधायक ताराचन्द सारस्वत का साफा और शाल पहनाकर अभिनंदन किया। राजकुमार गुर्जर, मुमताज़ अली, विक्रम शेखावत, चांद राईन, मफुज राईन, नासीर राईन मौजूद रहे।


