




द खबर एक्सप्रेस 06 जनवरी 2024। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर्व आयोजित होगा। इस महापर्व को सम्पूर्ण देश मे मनाने के लिए राम सेवक घर घर पीले चावलो का वितरण कर रहे है। साथ ही हर घर मे दीपोत्सव और दीपमाला प्रज्ज्वलित करके इस महापर्व को मनाने का आह्वान कर रहे है। रामसेवक टोलियां बनाकर कस्बे के 40 वार्डो में घर घर जाकर पीले चावल वितरण कर रहे है। कस्बे के वार्ड 35 में सुरेन्द्र चुरा और राकेश बिहाणी घर घर पीले चावल वितरित करके पर्व का निमंत्रण दे रहे है।

कस्बे के आडसर बास में विहिप प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी व बस्ती प्रमुख पवन कुमार इंदौरिया ने वार्ड नंबर 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33 में दुर्गा वाहिनी की बहनों व मातृ शक्ति की माताओं को पीले चावल व भगवान श्रीराम की फोटो और पत्रक वितरण किया।



