द खबर एक्सप्रेस 04 जनवरी 2024। क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। संपति विवाद के कारण मामला थाने तक पहुंच गया है। इस्तगासे के जरिये बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ और पूर्व महाराजा करणी सिंह की बेटी राज्यश्री पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने और गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए बीकानेर के सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। एक परिवाद बीकानेर एसपी को दिया गया था।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ राज्यश्री कुमारी पत्नी मयूर ध्वज गोहिल के साथ उनके निजी सहायक राजेश पुरोहित निवासी मुरलीधर व्यास नगर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में तीन अन्य गौरव बिन्नाणी, पुखराज और ऋतु चौधरी को भी नामजद कराया गया है। एफआईआर में लिखा है कि उनकी सम्पति को हड़पने के लिए राज्यश्री कुमारी, राजेश पुरोहित, गौरव
बिन्नाणी, पुखराज और ऋतु चौधरी ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए है। कई जगह झूठे व गलत तथ्य भी पेश किए गए। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 420, 500, 501 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच बीकानेर सदर थाने के एसआई महेंद्र सिंह को सौंपी गई है। ये मामला पहले कोर्ट में दिया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।