



द खबर एक्सप्रेस 03 जनवरी 2024। पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। क्या इंसान और क्या बेजुबान जानवर… सभी इस सर्दी से परकभावहॉ रहे है। इंसान जहां अपना बचाव खुद कर सकते है वही इन बेजुबान जानवरो के लिये ये मौसम बहुत ही कष्टकारी होता है। इन्ही बेजुबान गौवंश की सेवा का बीड़ा उठाया है कस्बे के कुछ जोशीले युवाओ ने। कस्बे के युवा पवन, कमल, श्यामसुंदर, महावीर और राकेश अपने साथियों के साथ सुबह सुबह ही इन बेजुबानों की सेवा के लिये घर से निकल जाते है और कंपकंपाती इस सर्दी के मौसम में बेजुबानों के लिये भोजन और ठंड से बचाव की व्यवस्था करते है। ये युवा शक्ति इन बेजुबानों के लिये चारे और सर्दी से बचाव के लिए लापसी बनाकर खिला रहे है।

युवा कर रहे अपील…
ये जोशीले और गौसेवी युवा सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों से इन बेजुबानों को इस सर्दी से बचाव की अपील भी कर रहे है। युवा श्यामसुंदर जोशी ने कहा कि जिस किसी को भी अपने घर के आसपास ऐसे बेजुबान जानवर, गौवंश दिखाई दे, वे सभी उनके खाने और सर्दी के बचाव की व्यवस्था जरूर करे। इंसान तो बोलकर भी अपने लिये कुछ भी मांग सकता है लेकिन ये बेजुबान किससे कहे।

