



द खबर एक्सप्रेस 29 दिसम्बर 2023। राजस्थान में भाजपा सरकार के आज 25 दिन से ऊपर हो चुके है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल बनाये जाने की तारीखों का सिर्फ अनुमान ही लगाया जा रहा था। आखिरकार दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद कल राजस्थान के मंत्रिमंडल की घोषणा हो जाएगी और दोपहर 3:30 पर राजभवन में नवगठित मंत्रिमंडल का शपथग्रहण भी हो जायेगा। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को इसकी सूचना फोन के माध्यम से दे दी गयी है। कल के मंत्रिमंडल विस्तार में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी खबर आ सकती है । श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा विधायक ताराचन्द सारस्वत को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान सरकार में मंत्री बनने वाले श्रीडूंगरगढ़ के पहले विधायक होंगे।

