



द खबर एक्सप्रेस 28 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग के कार्मिक राजकुमार तावणियाँ ने बताया कि देर शाम को जब वनविभाग भूमि पर बने ट्यूबवेल बन्द होने की सूचना मिलने पर पहुंचने पर देखा कि ट्यूबवेल के ट्रांसफॉर्मर के तार-कनेक्शन काट दिये गए है। तावणियाँ ने बताया कि ये दुष्कृत्य किसने किया है अभी तक पता नही चला है। ऐसा लग रहा है कि कोई ये तार और ट्रांसफॉर्मर चुराने की फ़िराक़ में थे।


