



द खबर एक्सप्रेस 28 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल के डॉक्टर्स की शिकायतें काफी समय से आ रही थी लेकिन मरीज मजबूरीवश कुछ कह नही पाते थे। कहा जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल के डॉक्टर्स अपने स्वार्थ के कारण निजी अस्पतालों में ड्यूटी समय मे भी सेवाएं दे रहे है। आज सुबह एक मरीज दोपहर डेढ़ बजे नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ मालपानी से अपना कान दिखाने गए तब डॉक्टर मालपानी ने दवा लिखते हुए मरीज को एक निजी अस्पताल में आने को कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज सही नही होगा। आप दोपहर सवा दो बजे उस अस्पताल में आजाना आपका इलाज कर दूंगा। मरीज ने जब ड्यूटी समय का पूछा तो कहा कि आप चिंता मत करे मैं मैनेज कर लूंगा। आज ही अपना इलाज करवा लेवे क्योंकि कल से वो छुट्टी पर रहेंगे।


