



द खबर एक्सप्रेस 23 दिसम्बर 2023। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर्व की तैयारियां पूरे देश मे जोर शोर से आरम्भ हो चुकी है। श्रीडूंगरगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ कस्बे के गणमान्यजनों ने श्रीराम मंदिर आडसरबास से शोभायात्रा निकाली जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए ठाकुरजी मंदिर आडसरबास पहुंची। यहां पर अयोध्या से आये पीले अक्षत की वैदिक मंत्रों के साथ पं देवकीनंदन छंगाणी और पं गोपाल शास्त्री व्यास ने पूजा करवाई तथा इन पवित्र अक्षतों को कस्बे में वितरण करने हेतु बढ़ाये गए अक्षतों में मिलाया गया।
धूमधाम से निकली शोभायात्रा

शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कस्बे के वरिष्ठों ने हिस्सा लिया

कस्बे के आडसरबास स्थित ठाकुरजी मंदिर पवित्र अक्षतों की वैदिक मंत्रों से पूजा की गई।
देखे वीडियो..



