



द खबर एक्सप्रेस 23 दिसंबर 2023। कल शुक्रवार देर शाम बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की बैठक कस्बे के बिग्गाबास स्थित गणेश मंदिर में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने आज होने वाली शोभायात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और मौजिद कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन को जोड़ने का आह्वान किया। विदित रहे कि आज शनिवार को सुबह 10 बजे आडसरबास के श्रीराम मंदिर से शोभायात्रा का भव्य आयोजन गाजे बाजे के साथ होगा। अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को कस्बे में भव्य बनाने पर चर्चा की गई और हर घर तक इसकी जानकारी देने के लिए तौलिया बनाई गई। बैठक में भेराराम डूडी, मूलचंद पालीवाल, वासुदेव सारस्वत व श्याम सुन्दर जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को इस महोत्सव की जानकारी देते हुए शोभायात्रा में सभी को शामिल होने का आह्वान किया। शिव सारस्वत, भवानी तावणियाँ, रणवीर खींची, राजकुमार बाहेती, दीपक हिंदू, परमेश्वर सुथार, ओम डागा, लाल जी, कैलाश सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

