



द खबर एक्सप्रेस 22 दिसम्बर 2023। श्री क्षत्रिय युवक संघ सामाजिक जिम्मेदारी और मानव कर्त्तव्यों की राह दिखाकर समाज के बालक-बालिकाओं में संस्कार निर्माण के कार्य को निरंतरता से कर रहा है। 78वें वर्ष में प्रवेश करने पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा ने विचार व्यक्त किए तथा आगामी 28 जनवरी को पूज्यश्री तनसिंहजी जन्मशताब्दी समारोह के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम में ट्रेन से अधिकाधिक समाजजनों की उपस्थिति हेतु आह्वान किया।
तहसील क्षेत्र में जनसंपर्क टीम का गठन किया गया है। संघ परम्परानुसार प्रार्थना, सहगायन, नववर्ष संदेश पठन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक भागीरथ सिंह सेरूणा ने किया।
रतनसिंह केऊ, भंवरसिंह झंझेऊ, अगरसिंह कोटासर, विक्रमसिंह सत्तासर, विजयसिंह इन्दपालसर, सवाईसिंह कीतासर, गुलाबसिंह लखासर, हरिसिंह गुसाईंसर, भागीरथ सिंह धर्मास, मांगुसिंह, मगनसिंह पुन्दलसर, सवाई सिंह रुपावत, भवानी सिंह बीका, कुलदीपसिंह जोधासर, बालुसिंह मोमासर सहित स्वयंसेवक व सहयोगी समाजजन उपस्थित रहे।

