



द खबर एक्सप्रेस 19 दिसम्बर 2023। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार देर शाम को एक हादसे के शिकार में बाल-बाल बच गए। सीएम भजनलाल की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। इस हादसे में मुख्यमंत्री समेत उनके काफिले के सभी लोग सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में सभी सुरक्षित बाल बाल बच गये हैं। बताया जा रहा है कि हादसा भरतपुर के गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा रास्ते में हुआ। गिरिराज जी परिक्रमा के दौरान सीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में फंस गई। इसके बाद मुख्यमंत्री को आनन फानन में दूसरे गाड़ी में बाहर निकालकर बिठाया गया और उनका काफिला रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बाइक सबार आ रही थी उसी को बचाने के चक्कर में सीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे नाले में घुस गई। गनीमत रही कि सीएम समेत सभी सुरक्षित बचें।

