द खबर एक्सप्रेस 18 दिसम्बर 2023। आजादी के बाद से राजस्थान में अब तक 16वीं विधानसभा का निर्वाचन हो चुका है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजस्थान सरकार के हर मंत्रिमंडल में उपेक्षा की गई है। क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस के किसी भी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गयी। जबकि बीकानेर जिले के सभी विधानसभा से कोई न कोई मंत्री बन चुका है। आजादी के बाद से अब तक श्रीडूंगरगढ़ में सुखा ही पड़ा हुआ है। पता नहीं ये सूखा कब खत्म होगा…?
इंतज़ार…. हो सकता खत्म
राजस्थान की 16वीं विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा के ताराचंद सारस्वत ने सभी समीकरणों को झुठलाते हुए विजयश्री हासिल की थी। सारस्वत ने गत विधानसभा चुनाव की हार को दरकिनार करते हुए इस चुनाव मे जबरदस्त जीत हासिल की थी। ताराचन्द सारस्वत के संघ के साथ रिश्तों और संगठन में जबरदस्त पकड़ को देखते हुए अब ये कयास लगाये जा रहे है कि आजादी के बाद से पड़े इस सूखे को ताराचन्द सारस्वत खत्म करेंगे और श्रीडूंगरगढ़ से पहले मंत्री बनेंगे।