द खबर एक्सप्रेस 12 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में कल बुधवार 13 दिसम्बर से विश्व कल्याणार्थ 108 कुंडीय श्री अति विष्णु महायज्ञ का भव्य और धार्मिक अनुष्ठान श्रीडूंगरगढ़ ताल मैदान में आयोजित होगा।
यह महायज्ञ श्री श्री 1008 देवराह बाबा के अति प्रिय शिष्य से श्री 108 मधुसूदन दास जी त्यागी गिरनारी पगला बाबा के पावन सान्निध्य में यज्ञाचार्य पं जयकिशन पुरोहित के आचार्यत्व में आयोजित होगा।

कल सुबह है भव्य कलश यात्रा
श्रीडूंगरगढ़ के आडसरबास स्थित राम मंदिर से सुबह 9:15 बजे गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जो कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए यज्ञस्थल ताल मैदान जाएगी। इस भव्य कलश यात्रा में कस्बे की मातृशक्ति शामिल होगी।
14 दिसम्बर को अरणी मंथन होगा और 108 कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारा 21 दिसम्बर 2023 को अभिजीत मुहूर्त में सवा बारह बजे होगा।
पूरे आयोजन की व्यवस्था के लिए श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा यज्ञस्थल की सफाई करवाई गई है और कस्बे के गणमान्य भक्तों द्वारा आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था की जा रही है।

