



द खबर एक्सप्रेस 09 दिसंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें लगभग सुनने को मिलती है और साथ ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा भी इन अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्यवाहियां की जाती रही है। कस्बे के कालूबास के वार्ड 01 के मोहल्लेवासियों ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस वृताधिकारी गोमाराम को ज्ञापन देकर वार्ड हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। मोहल्ले के गोरधन घिंटाला ने बताया कि मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री सरेआम की जा रही है जिससे राह चलती औरतों और मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पास में ही स्कूल होने के कारण बच्चो को भी इन शराबियों से सामना करना पडता है।


